Buxar Road Accident: बिहार के बक्सर जिले में रविवार (22 दिसंबर) की देररात को बड़ा भीषण हादसा सामने आया है. यहां ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 जख्मी बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं रेस्क्यू का तीनों शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि यूपी की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर और बिहार की तरफ यूपी जा रहे ट्रक दोनों ओवर स्पीड में थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों के चालक अपने-अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठे और दोनों की आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ट्रैक्टर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रक और ट्रैक्टर चालकों समेत 3 की मौत मौके पर हो गई. जबकि दो लोग हादसे में गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.


ये भी पढ़ें- बाउंड्री के पास पेशाब कर रहे थे 4 लोग, अचानक भरभराकर गिरी दीवार, दबने से 3 की मौत


घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु की है. घटना के तुरंत बाद गोलंबर पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात प्रभावित हो गया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. हादसे के तुरंत बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सभी की मदद से पांच लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद जाम को हटाया गया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!