Buxar News: चौसा थर्मल पावर प्लांट पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
Buxar News: डीएम और एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस चौसा थर्मल पावर प्लांट पर पहुंची और बलपूर्वक लाठी चार्ज करते हुए धरना दे रहे किसानों को हटा दिया. इस दौरान पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
Buxar: बक्सर के चौसा एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट पर धरना दे रहे किसानों और पुलिस के बीच झाड़प मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने करते हुए बलपूर्वक किसानों को धरना स्थल से हटा दिया. डीएम और एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस चौसा थर्मल पावर प्लांट पर पहुंची और बलपूर्वक लाठी चार्ज करते हुए धरना दे रहे किसानों को हटा दिया. इस दौरान पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जब पुलिस प्रशासन किसानों से वार्ता कर धरना समाप्त करने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान कुछ सामाजिक तत्व पुलिस पर हमला करने लगे. सामाजिक तत्वों ने 5 से 6 राउंड हवाई फायरिंग भी की. उन्होंने कहा कि विधि संवत असामाजिक तत्व पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पिछले कई दिनों से चौसा एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट के मेन गेट पर किसान धरना दे रहे हैं. किसान अपनी 11 सूत्रीय मांग लेकर थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं. इस मामले में पटना हाई कोर्ट की तरफ से जारी निर्देश के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया था. इसके बाद किसानों को यहां पर धरना नहीं देने के लिए निर्देश जारी किया था.
यह भी पढ़ें: अवैध कोयला ले जा रहे स्कूटर सवार की दबकर मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हालांकि इसके बावजूद किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे. इसी आदेश को पालन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचकर प्रदर्शनकारी किसानों को गेट के पास से हटाने की कोशिश की. इस दौरान धरना दे रहे किसान काफी उग्र हो गए और पत्थराव करने लगे. इसके बाद पुलिस ने भी लाठियां बरसाई, जिसमें कई किसान घायल हो गए.