रांची: झारखंड में FIT INDIA RAN-O-THON मैराथन का पांचवा संस्करण आज से शुरू हुआ. रविवार की सुबह रांची के मोराबादी मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मैराथन में शामिल होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और जीतने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रतियोगिता के फर्स्ट एडिशन में 5795 खिलाड़ियों ने भाग लिया और दूसरे संस्करण में 6657 खिलाड़ियों ने, तीसरे संस्करण में 7221 खिलाड़ियों ने और चौथे संस्करण में 8254 खिलाड़ियों ने भाग लिया.


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से झारखंड जैसे प्रदेश में खेल को लेकर नौजवान को एक ऊर्जा देने का काम किया है. देश-विदेश में यहां के नौजवानों ने अपना हुनर दिखाया है. जैसे पंजाब, हरियाणा और उड़ीसा जैसे राज्य अपनी पहचान बना रहे हैं, वैसे ही झारखंड के युवा खेल के क्षेत्र में नई पहचान बनाएंगे.


उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ-साथ कई विभिन्न राज्य से लोग आए हैं. सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. अगली बार नई ऊर्जा के साथ मिलेंगे. फिट इंडिया एक अलग ही पहचान के साथ दिखेगा. इस प्रतियोगिता में शामिल भाग लेने और जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया. सभी श्रेणी के लिए अलग-अलग पुरस्कार तय किए गए थे.


21 किलोमीटर श्रेणी में भारतीय महिलाएं एवं पुरुषों के लिए
प्रथम पुरस्कार-1,50,000
द्वितीय पुरस्कार-75,000
तृतीय पुरस्कार-51,000
चतुर्थ पुरस्कार-31,000
पंचम पुरस्कार-21,000


21 किलोमीटर श्रेणी गैर भारतीय महिलाएं एवं पुरुषों के लिए
प्रथम पुरस्कार-1,00,000
द्वितीय पुरस्कार-50,000
तृतीय पुरस्कार-25,000


10 किलोमीटर श्रेणी भारतीय महिलाएं एवं पुरुषों के लिए
प्रथम पुरस्कार-75,000
द्वितीय पुरस्कार-51,000
तृतीय पुरस्कार-21,000
चतुर्थ पुरस्कार-11,000
पंचम पुरस्कार-5,000


10 किलोमीटर श्रेणी 55 बरस के ऊपर भारतीय महिला एवं पुरुषों के लिए
प्रथम पुरस्कार-25,000
द्वितीय पुरस्कार-15,000
तृतीय पुरस्कार-10,000


10 किलोमीटर श्रेणी 14 बरस के नीचे भारतीय बालक एवं बालिकाओं के लिए
प्रथम पुरस्कार-10,000
द्वितीय पुरस्कार-7,500
तृतीय पुरस्कार-5,000
चतुर्थ पुरस्कार-3,000
पंचम पुरस्कार-2,000


रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित किए गए मैराथन का अलग-अलग रूट बनाया गया था. 21 किलोमीटर के मैराथन का रूट मोराबादी मैदान से होते हुए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी तक था. जबकि 10 किलोमीटर का रूट मोराबादी मैदान से चांदनी चौक तक था और 5 किलोमीटर तक का रूट मोराबादी मैदान से निकल राउंड उप था.