पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) द्वारा बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) तो नाराज चल ही रही थी, अब सहयोगी कांग्रेस ने भी नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस विधायक अमित टुन्ना ने कहा है कि सदन में प्रश्नकाल को चलना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, विधायक राजेश राम ने कहा है कि आरजेडी से सदन चलाने को सहमति बन चुकी है. इसके बावजूद सदन बाधित करना सही नहीं हैं.


इसके अलावा विधायक विधायक अजित शर्मा ने भी कहा है कि हम सदन चलाने के पक्ष में थे, इसलिए प्रदर्शन के लिए सदन से बाहर नहीं आए. अब आरजेडी-कांग्रेस के बीच खीचतान जारी हो तो सत्ता पक्ष भला कहां चुप रहता. 


कांग्रेस और आरजेडी के बीच मची खींचतान पर बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस को अपनी वजूद बचानी है तो आरजेडी से अलग होना होगा.