हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में हुए महासंग्राम को देखते हुए हजारीबाग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवलाल महतो ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवलाल महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है साथ ही कांग्रेस कमेटी के सभी लोग गैर जिम्मेदार हैं और लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक टिकट बेचने का काम किए हैं.



उन्होंने कहा कि आज आलम हजारीबाग में यह है कि जो कल तक पार्टी का कोई कार्यकर्ता भी नहीं था वह आज उम्मीदवार बना बैठा है जिसके कारण लोगों में और असंतुष्टि है. इन सारे माहौल के बीच अब रहना मुश्किल है इसलिए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.


साथ ही उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हर वह जगह जहां जो पार्टी कांग्रेस को हराने का काम करेगी हम उसके साथ है.


आपको बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने कुछ कार्यकर्ताओं पर पार्टी में रहते हुए बीजेपी को समर्थन देने और बीजेपी के प्रत्याशी मनीष जायसवाल के साथ अंदरूनी तालुकात रखने का आरोप लगाया था. इसके बाद पूरा माहौल गाली गलौज का हो गया और बैठक उसकी भेंट चढ़ गई.