पटना: कांग्रेस (Congress) नेता आनंद माधब ने बिहार की नीतीश सरकार पर विपक्ष को हासिए पर डालने का आरोप लगाया है. आनंद माधब ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई में विपक्ष को हासिए पर डालने की कोशिश कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार सरकार को विपक्ष को साथ में लेकर राहत कार्य चलाना चाहिेए. साथ ही पारदर्शिता लाने के लिए विपक्ष को साथ लेना जरूरी है. आनंद माधब ने कहा कि सत्ता और विपक्ष मिलकर काम करेंगे, तभी कोविड-19 (COVID-19) हारेगा.


कांग्रेस नेता ने कहा है कि अकेले सत्ता पक्ष कोरोना वायरस को मात नहीं दे पाएगा. उन्होंने कहा है कि सरकार को इस बात को समझना चाहिए और विपक्ष को शामिल कर टास्क फोर्स (Task Force) बनाए. कांग्रेस नेता ने राज्य से लेकर जिलों तक में टास्क फोर्स बनाने की मांग बिहार की नीतीश कुमार सरकार से की है.


उन्होंने कहा है कि राहत काम का संचालन टास्क फोर्स के जरिए ही होना चाहिए. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 70 पहुंच गई है. वहीं, एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 29 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं.