रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में अभी तीन से चार महीने बाकी हैं, लेकिन नेताओं की जुबानी जंग अभी से ही शुरू हो गई है. पूरे प्रदेश में अगर सबसे अधिक कहीं तनाव है तो वह है गढ़वा जिला का भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र. यहां पर पूर्व विधायक और वर्तमान में बीजेपी नेता व नगर गढ़ के राजा अनंत प्रताप देव और वर्तमान विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप साही में जुबानी जंग अब बहुत तीखी हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व विधायक के जुबान तो इस कदर फिसल गए हैं कि उन्होंने वर्तमान विधायक को उग्रवादी तक बता दिया. वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने वर्तमान विधायक को भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज भी कहा है.


बात तब आगे बढ़ी जब वर्तमान विधायक द्वारा नगर उंटारी के बंबा डैम में नहर पक्कीकरण का शिलान्यास किया गया था.पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया था. इसके बाद फिर विधायक द्वारा काम रूकवाकर फिर से शिलान्यास किया गया.


शिलापट में सिर्फ वर्तमान विधायक का नाम देखकर पूर्व विधायक विफर पड़े और उन्होंने विधायक पर कमीशनखोरी का भी इलजाम लगा दिया.