रांची: झारखंड पुलिस ने राजेश नायक हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, राजेश नायक की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों का नाम रूपेश सिंह और दिनेश सिंह है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक, उसे इस हत्याकांड में दो और आरोपियों की तलाश है जो इसमें शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि जमीन विवाद में राजेश नायक की गोली मार कर हत्या की गई थी. 


आपको बता दें कि 4 नवंबर को रिंग रोड में राजेश नायक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस तभी से इस मामले में छानबीन कर रही थी. अपराधियों की तलाश में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही थी. 


पुलिस ने कहा कि इस हत्याकांड में और भी अपराधी शामिल हैं, जिसमें एक अपराधी फरार चल रहे है और उसकी भी छापेमारी चल रही है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पहले भी कई मामले में जेल जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.