चक्रधरपुर: झारखंड के चक्रधरपुर के जामा मस्जिद में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की है. बता दें कि मस्जिद के अंदर राज्य के बाहर से आए लोग रह रहे थे. वहीं, छापेमारी के दौरान पुलिस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित संदेह में सभी को हिरासत में ले लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस दो एम्बुलेंस में भरकर सभी को क्वारेंटाइन सेंटर ले गई है. वहीं, छापेमारी के दौरान एसडीओ, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, ये सभी लोग दिल्ली से आए थे और मस्जिद में छुपे हुए थे.


इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि मंगलवार को रांची में पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आया है. जांच में एक विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद से राज्य में हड़कंप मच गया है.


वहीं, विदेशी महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. महिला का इलाज रांची स्थित रिम्स (RIMS) में चल रहा है, जबकि उसके साथ अन्य 18 विदेशियों को क्वारंटाइन में रखा गया है.