Bihar Crime News: आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर गजराजगंज के समीप दो दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी बालक की मौत हो गई. इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में सोमवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया. मृत बालक बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी रमेश राय का 5 वर्षीय पुत्र लक्ष्य राय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृत बालक के मामा मुन्ना राय ने बताया कि उनके छोटे भाई पवन राय का 4 मार्च को तिलक एवं 11 मार्च को बारात थी, जिसमें मृतक अपने माता-पिता के साथ शामिल होने के लिए 9 मार्च बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव अपने नानी के घर आया था. इसके बाद उसी दिन शनिवार की दोपहर वह उनके भाई पवन राय, मां सरिता देवी, पिता रमेश राय एवं मौसी के साथ बोलेरो पर सवार होकर मार्केटिंग करने के लिए आरा आ रहा था. उसी दौरान आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज फोरलेन पर अचानक बोलेरो खराब हो गई, जिसके बाद उन लोगों द्वारा बोलेरो हाईवे पर सड़क किनारे खड़ा कर फोन कर मैकेनिक को बुलाया जा रहा था. उसी समय सभी लोग बोलेरो में ही बैठे थे. तभी पीछे से आ रही अज्ञात कंटेनर में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जबकि बोलेरो पर सवार अन्य मामूली रूप से जख्मी हो गए थे. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था. 


परिजन उसे इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गए. जहां दो दिन चले इलाज के बाद सोमवार के दोपहर उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन उसके शव को वापस सदर अस्पताल ले आए. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. जहां एक तरफ मृत बालक के ननिहाल में लोग उसके मामा की शादी की खुशियां मना रहे थे और घर में शहनाइयां गूंज रही थी. इसी बीच उसकी मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया. 


देर रात बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार हुआ घायल


जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम को सहिया गांव से अपनी बहन के घर से आ रहे एक व्यक्ति सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस की मदद से इलाज के लिये रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा घायल व्यक्ति का इलाज किया. स्थिति गंभीर देखते हुये डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. घायल की पहचान झाझा थानाक्षेत्र के लहरनियाटांड गांव के रहने वाले प्रकाश यादव के रूप में हुई है.


बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल


बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. उसमें दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर एनएच 31 के पास की है. घायल युवक की पहचान संतोष मलिक, पिंटू कुमार और अन्य के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर बेगूसराय से बलिया की ओर जा रहा था. तभी सड़क पार कर रहे हैं संतोष मलिक को मोटरसाइकिल सवार युवक संतुलन को दिया और उसे जबरदस्त धक्का मार दिया. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.