Vaishali News: 10 साल से आरोपी फरार, पुलिस ने घर पर चस्पा किया इस्तेहार, होगी कुर्की की कार्रवाई
Vaishali News: हरलोचनपुर थानाध्यक्ष अपने पूरे दल-बल के साथ फरार चल रहे हत्या के आरोपी के घर पर पहुंचकर डुगडुगी बजाकर इस्तेहार को चस्पा किया. उन्होंने घरवालों से कहा कि आरोपी से कहे कि वह सरेंडर कर दे नहीं तो घर की कुर्की होगी.
Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले के हरलोचनपुर थाने की पुलिस ने बीते दस साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी के घर पर डुगडुगी बजाकर इस्तेहार चस्पाया. आपको बता दें कि वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र रत्नेश सिंह अपने आठ महीने के गर्भवती पत्नी के हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस को तब से अबतक आरोप की तलाश है.
इस्तेहार चस्पा का करने का जारी किया गया था आदेश
मिली जानकारी के अनुसार, इसी वर्ष 2023 में पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के हरलोचनपुर में एक नए थाना हरलोचनपुर, थाना कि स्थापना की गई थी. पिछले महीने इस केस का ट्रांसफर हरलोचनपुर थाने में कर दिया गया था. जब इस केस को स्थानीय थाना में ट्रांसफर किया तब कोर्ट की तरफ से आरोपी के घर पर इस्तेहार चस्पा का करने का आदेश जारी किया गया.
ये भी पढ़ें:बाइक की टंकी में शराब, सीट के नीचे बोलत, नए साल के लिए न्यू ट्रिक से तस्करी
पुलिस घरों की कुर्की की कार्रवाई करेगी
वहीं, आदेश मिलते ही हरलोचनपुर थानाध्यक्ष यशवंत कुमार मिश्रा अपने पूरे दल-बल के साथ फरार चल रहे हत्या के आरोपी के घर पर पहुंचकर डुगडुगी बजाकर इस्तेहार को चस्पा किया. साथ ही घर में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर आरोपी रत्नेश सिंह ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस उनके घरों की कुर्की की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें:अपराधी बेलगाम! चोरों ने दारोगा को मारी गोली,चोरी करते समय पहुंच गई थी पुलिस
शराब माफियाओं और अपराधियों पर नकेल
आपको बता दें जब से हरलोचनपुर थानाध्यक्ष यशवंत कुमार मिश्रा ने कार्यभार संभाला है, तब से लगातार शराब माफियाओं और अपराधियों पर नकेल कसे हुए हैं. इस क्रम में वह लगातार कर्रवाई कर रहे हैं.
रिपोर्ट: रवि मिश्रा