बेगूसराय:Bihar Crime: बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बीती रात उत्पाद पुलिस के द्वारा सूचना पर एक ताड़ीखाना में छापेमारी करने के लिए पहुंची. जहां से शराब के नशे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने के बाद उत्पाद पुलिस के द्वारा दोनों व्यक्ति को अपने साथ ले जाया जा रहा था. उसी दौरान भीड़ ने उत्पाद पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद मामला बिगड़ता देख उत्पाद पुलिस के द्वारा फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद उस जगह पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति को उत्पाद पुलिस के द्वारा ताड़ीखाना से पकड़ा तो दूसरे व्यक्ति को किसी के शादी के मटकोर से पकड़ा गया. इसी दोनों व्यक्ति को उत्पाद पुलिस के द्वारा पकड़ने पर स्थानीय ग्रामीण पुलिस का जमकर विरोध जताने लगे और बांस और ईंट पत्थर फेंक कर पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया. माहौल को बिगड़ता देख उत्पाद पुलिस के अधिकारी ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दी और दोनों पकड़े गए व्यक्ति को साथ ले गए. पुलिस ने आत्मरक्षा में करीब 8 गोली फायर किया और किसी तरह जान बचा कर भागे.


वहीं घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एएसआई विनीत कुमार झा पहुंचकर घटना की जांच की एवं घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया. इधर भगवानपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जब उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस पर हमला कर दिया. जिस कारण आत्मरक्षा में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. हालांकि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है. वहीं उत्पाद पुलिस प्रमोद कुमार ने बताया कि मिथिलेश कुमार के यहां शराब बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर जब छापेमारी करने के लिए उस जगह पहुंचे तो शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस हमले में कई पुलिसकर्मी को चोटे आई है.


इनपुट- जितेंद्र चौधरी


ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का जिलों को निर्देश, सोशल मीडिया पर मौजूदगी बढ़ाएं