Bettiah Crime News: बेतिया से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. अपराधियों ने फिर हत्या के वारदात को अंजाम दिया है देर रात्रि शहर में पुलिस सोती रहीं अपराधी फिल्मों की तरह तीन बाइक से पीछा कर एक युवक को खदेडकर पकड़कर सड़क किनारे सुलाकर गला रेत निर्मम हत्या को अंजाम दे फरार हो गए है. पहले युवक को चाकू से गोदा गया और फिर गला रेत हत्या को अंजाम दिया गया है. घटना मुफ्फसील थाना अंतर्गत हरिवाटिका चौक के शिव मंदिर के समीप की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि अपराधियों की लगभग संख्या 7 थी. सभी बाइक से पीछा कर हत्या को अंजाम दिए. मृत युवक का नाम सौरभ कुमार राव था, जो अपने जीजा भाई अनुज कुमार के साथ मोहर्रम चौक पर आया था, तभी दो बुलेट और एक अन्य बाइक पर सवार सात अपराधी वहां पहुंचे और उसपर हमला कर दिए. जिसके बाद जान बचाने के लिए दोनों युवक हरिवाटिका चौक के तरफ भागे, लेकिन बेखौफ अपराधी पीछा करने लगे. एक युवक कूदकर बस स्टैंड के तरफ भागा. सौरभ कुमार बाइक लेकर गिर पड़ा. जहां अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और फिर उसे शिव मंदिर के पास लाकर गला रेतकर हत्या करके फरार हो गए.


ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को दो अपराधियों ने मारी गोली


बेखौफ़ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम बीती रात 11 बजे रात को दिया है. बेतिया पुलिस पर सवाल खडे हो रहे हैं. कहीं भी पुलिस मौजूद नही थी रात्रि गश्ती नही था बस स्टैंड पर पुलिस नही थी हरिवाटिका चौक पर पुलिस नही थी मोहर्रम चौक पर पुलिस नही थी परिजन और पुलिस रात भर खोजते रहे, लेकिन डेडबॉडी नही मिल रहीं थी. सुबह में बीच सड़क पर बाइक गिरी मिली. पुलिस को कुछ दुरी पर शव भी बरामद हुआ. मृतक मेघालय में पोष्टऑफिस में कार्यरत था. रामनगर का रहने वाला था, जो अपने जीजा के घर आया था. घटना से शहर में सनसनी फैल गई है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार का बेतिया में प्रस्तावित दौरा भी है. उसके बाद भी सड़क पर पुलिस नही रहीं.


इस मामले में एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि यह घटना देर रात की है. सुबह में शव को बरामद कर लिया गया है. मृतक का नाम सौरभ कुमार है. पुलिस बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. शव को पोष्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. दूसरा युवक जो घायल है, उसका भी इलाज चल रहा है.


रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!