भागलपुर: बिहार में अब तक अपराधियों के निशाने पर आम लोग होते थे लेकिन अब पुलिसवाले भी बदमाशों का शिकार होने लगे हैं. भागलपुर में बीती रात खरीक थानाक्षेत्र में 2 बाइकों पर सवार 6 अपराधियों ने एक दरोगा को लूट लिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दरोगा की बाइक, केस डायरी और मोबाइल लूट लिया. इससे बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नवगछिया आदर्श थाना के दरोगा उमाशंकर सिंह को पिस्टल के दम पर लूट लिया. बदमाशों ने दरोगा की बाइक, केस डायरी और मोबाइल लूट ली और भाग निकलने में भी कामयाब हो गए. दरोगा बिहपुर थाना से लौट रहे थे. लूट की वारदात खरीक प्रखंड कार्यालय के पास ही हुई. 


नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी दी कि 6 बदमाशों ने नवगछिया थाने में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह से हथियारों के दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि घटना के 12 घंटे बाद ही लूटी गई बाइक और मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इस दौरान 2 बदमाशों को पकड़ा भी था लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर बदमाशों को छुड़ा लिया. बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चल रहा है.


उधर, इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अपहरण का दौर फिर से लौट आया है. अब तो पुलिसवाले भी राज्य में सुरक्षित नहीं रहे. इससे जाहिर होता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है.


ये भी पढ़ें- IPL 2023: बेस प्राइस से साढ़े 27 गुना अधिक दाम में बिका था बिहार का लाल, क्या आईपीएल में मचाएगा धमाल?