Bihar Crime News: बिहार में सुशासन बाबू के राज में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक भी प्रदेश में महागठबंधन की सरकार आने के बाद से क्राइम रेट में इजाफा हुआ है. आम आदमी हो या कोई खास, अपराधी किसी को भी नहीं बख्श रहे हैं. शुक्रवार (5 मई) को पूरे प्रदेश में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया, जिनके सामने नीतीश कुमार की पुलिस बेबस नजर आई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बेगूसराय में मस्जिद के पास फायरिंग


बेगूसराय में शुक्रवार (5 मई) को जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर कई राउंड फायरिंग की गई. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग करने वाले मुस्लिम समुदाय से थे. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के कुलवारा मस्जिद के पास की है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते गोलियां चलीं, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक, दो पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था. अपनी ताकत का इजाफा करने के लिए हवाई फायरिंग की गई थी. गोलियों की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


वैशाली में नाबालिग से गैंगरेप


उधर वैशाली जिले में पड़ोसी ने एक नाबालिग के साथ हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया. दरअसल, वैशाली थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक नाबालिग लड़की को अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपी लड़की का पड़ोसी है. पड़ोसी ने अपने दोस्त के साथ रात के अंधेरे में लड़की को अगवा किया और बगीचे में ले जाकर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया. जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त लड़की के परिजन गांव में ही एक शादी में गए हुए थे. लड़की घर में कपड़ा बदलने आई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


आरा में महिला कैदी का हंगामा


बिहार के आरा जेल में एक महिला कैदी ने जमकर हंगामा काटा. महिला कैदी का आरोप है कि उसे जेल में बेहतर इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से उसे मरी हुई बच्ची पैदा हुआ. वहीं जेल प्रशासन ने इन आरोपों का खंडन किया है. जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी काजल कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद आरा सदर अस्पताल ले जाया गया था. वहां उसे मरी हुई लड़की पैदा हुई. जेल में महिला कैदी का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि महिला एक मर्डर केस में बंद है. 


ये भी पढ़ें- आफत में थीं 77 जानें, कलेजा मुंह को आ गया था, सब अपने आराध्य को कर रहे थे याद, बच गए तो बोले- हे भगवान!


औरंगाबाद में BJP सांसद ने चेन स्नेचरों को पकड़ा


औरंगाबाद के बारूण थाने पर बारूण थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बीजेपी सांसद सुशील सिंह ने चेन स्नेचरों का 9 किमी पीछा करके धर-दबोचा. आरोपियों ने सांसद पर ही पिस्टल तान दी थी और गोली मारने की धमकी दी थी. इसके बाद भी बीजेपी सांसद डरे नहीं और उनका पीछा करते रहे. जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक महिला की चेन खींचकर भाग रहे थे. आरोपियों के पास महिला की चेन के अलावा एक विदेशी सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, एक बढ़िया देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुए. आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. 


बेतिया में युवती की गोली मारकर की हत्या


बेतिया के सिरिसिया ओपी क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पास बदमाशों ने जीविका में काम करने वाली युवती की गोली मार हत्या कर दी.  युवती की पहचान सिरसिया ओपी क्षेत्र के जिनवलिया निवासी झगरू राम की पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवती साइकिल से अपने घर से जीविका सेंटर जा रही थी. इस दौरान घर से करीब एक किमी की दूरी पर सुनसान जगह पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.