Dhirendra Shastri Program: पटना के नौबतपुर में बागेश्वर धाम के महाराज यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार शुरू हो चुका है. बागेश्वर बाबा के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. जिसके चलते चेन स्नैचिंग गिरोह भी सक्रिय हो गया है. कलश यात्रा और कार्यक्रम स्थल से अब तक कई महिलाओं के गले से चेन छिनने के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस भी सतर्क हुई और उसने चेन स्नैचिंग गिरोह के सक्रिय 24 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



पुलिस के मुताबिक इस गिरोह की महिलाएं भीड़ में भक्त बनकर शामिल हो जाती हैं और मौका मिलते ही हाथ साफ कर देती हैं. बताया जाता है कि ये महिलाएं यज्ञ स्थल और बड़े मेले में जाकर चेन स्नैचिंग करती हैं. पुलिस इन महिलाओं को गिरफ्तार कर धारा 109 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कार्यक्रम स्थल में सादी वर्दी में पुलिस वालों की तैनाती की गई है.  


बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में कथा सुनने के लिए राज्य के हर जिले से लोग पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में करीब 10 लाख लोग पहुंच गए हैं, जिससे आयोजकों को व्यवस्था संभालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए बाबा बागेश्वर ने 15 मई को होने वाला दिव्य दरबार स्थगित कर दिया है. दिव्य दरबार स्थगित होने के बाद बाबा बागेश्वर को देखने के लिए इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. 


ये भी पढ़ें- 'पर्ची' वाले बाबा के पास पहुंची लालू की बेटी की अर्जी, देखिए इसमें क्या लिखा था?


बाबा को सुनने के लिए बिहार के सभी जिलों के अलावा, झारखंड, बंगाल और यूपी के अलावा नेपाल से भी भक्त आए हुए हैं. भक्तों का कहना है कि बाबा के दर्शन नहीं हुए तो वे रात में भी यही रुकेंगे पर दर्शन करके जाएंगे. कथास्थल पर न केवल आम भक्त पहुंच रहे हैं, बल्कि यहां वीवीआईपी का भी तांता लगा हुआ है. दूसरी ओर, भीषण गर्मी से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि बाबा बागेश्वर का पटना के नौबतपुर तरेल पाली मठ में 13 से 17 मई तक कार्यक्रम होने वाला है.