Bihar Crime News: बिहार के शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र के अंबाकला गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में हुए लूटकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने इस केस में एक महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट का 1 लाख 98 हजार 500 रूपये के आलावा एक पिस्टल, 3 कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल, 1 चार्जर, घटना में प्रयुक्त कपड़ा, चप्पल, बैग, एक बाइक एवं एक हेलमेट बरामद हुआ है. एसपी अनंत कुमार राय ने शुक्रवार (30 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस लूटकांड का खुलासा किया. बता दें कि 22 जून को आरोपियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के अंबाकला शाखा से 27.60 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



एसपी ने बताया कि इस बैंक लूटकांड में शामिल जिन 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें जिले का टॉप-10 कुख्यात अपराधी मुनचुन पासवान भी शामिल है. मुनचुन पासवान, जोकि श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के श्यामपुर भटहा गांव का निवासी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है. एसपी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के जरिए 48 घंटे के अंदर अपराधियों की पहचान कर ली गई थी. पुलिस की विभिन्न टीमों ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार सघन छापेमारी कर रही थीं.


ये भी पढ़ें- समस्तीपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, युवक की बेरहमी से पिटाई कर चटवाया थूक


एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुनचुन पासवान और धीरज कुमार के अलावा रौशन कुमार, राजा पटेल, करण राम शामिल है. शिवहर नगर थाना के चमनपुर निवासी महादेव साह के पुत्र नन्कु साह को भी लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लूटकांड में शामिल अपराधियों को मधुबनी जिला के भारत नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन राजधार से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी छह अपराधियों से अलग-अलग पूछताछ की गई है. जिला के टॉप-10 कुख्यात अपराधी मुनचुन पासवान ने ही बैंक लूट की योजना बनाई थी. बैंक लूटने के बाद सभी अपराधी दो बाइक से फरार हो गए थे. एसपी ने बताया कि बैंक से 26.03 लाख रुपये की लूट हुई थी, जिसमें से 1 लाख 98 हजार 500 रुपये बरामद किया गया है. नोट की पहचान बैंक कर्मियों ने की है.


ये भी पढ़ें- बिहार में बेखौफ मनचले, डर दिखाकर लड़की के साथ तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल


उन्होंने कहा कि बाकी बची हुई रकम को भी रिकवर कर लिया जाएगा. बता दें कि बैंक लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 5 की संख्या में हथियार लेकर बदमाश बैंक पहुंचे थे. झोले और बैग में रुपये भरकर ले गए थे. लूट के दौरान एक बदमाश तो अपने पैंट के अंदर रुपये डालने में लगा था. गार्ड के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी थी, जिसमें वो घायल हो गया था.