नालंदा:Bihar Police, Nalanda News: नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र बनौलिया मोहल्ले में कब्रिस्तान की जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने गई पुलिस पर भू-माफियाओं का हमला कर दिया. इस हमले में 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल पुलिसकर्मी का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में सदर एसडीएम कुमार अनुराग ने बताया कि वहां के स्थानीय के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग कब्रिस्तान की जमीन का रात में घेराबंदी कर रहे हैं जिसकी सूचना पर सीओ और बिहार थाना की पुलिस बनौलिया स्थित घटनास्थल पहुंच लोगों से बात करते हुए काम रुकवाया. जिससे गुस्साए भू-माफियाओं द्वारा अचानक वहां से अंधेरे में पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात कर दी गई है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- बेगूसराय में गंगा नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम


घटना पर क्या कहते हैं एसडीएम
सदर एसडीएम कुमार अनुराग ने कब्रिस्तान में अतिक्रमण के कब्जे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह लैंड डिस्प्यूट का मामला कोर्ट में कई दिनों से लंबित है. इसके बावजूद भू-माफियाओं द्वारा जबरदस्ती उसकी घेराबंदी कर कब्जा करने की कोशिश की जारी है. इसको लेकर इस इलाके में अक्सर तनाव का माहौल बना रहता है. जब पुलिस की टीम गई तो इन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए है. पुलिस पर हाथ उठाने वाले भू-माफियाओं की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.


इनपुट- राकेश रंजन