Bokaro News: बोकारो में कोयला तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस छापेमारी में 15 टन अवैध काला पत्थर बरामद
Bokaro News: इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नई बस्ती में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान पुलिस ने करीब 15 टन अवैध कोयला पकड़ा है.
Bokaro Police: बोकारो में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ बोकारो थर्मल पुलिस ने नई बस्ती में छापेमारी अभियान चलाकर किया 15 टन अवैध कोयला जब्त किया है. इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने लगभग 15 टन अवैध कोयला जप्त करने में सफलता पाई. कोयले को नई बस्ती समीप झाड़ियों में बोरियो में भर कर छुपा कर रखा गया था. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर ही पुलिस ने देर रात को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में जब्त कोयले को ट्रैक्टरों में लोड करके थाना लाया गया.
इस सम्बन्ध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर नई बस्ती में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ छापामारी अभियान रविवार (1 दिसंबर) की देर रात्रि में चलाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को आता देख तस्कर जंगल की ओर भाग गए. हालांकि, पुलिस ने करीब 15 टन अवैध कोयला को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम पर बिहार पुलिस का हंटर, पटना-गया में बड़ी कार्रवाई, कई अपराधियों को धरा
जब्त कोयले को पुलिस थाने लाया गया. इस मामले में दो लोगों को नामजद अभियुक्त बना कर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि जब्त किया गया कोयला सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना से चुराया गया था. इस अभियान में थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के अलावे एसआई अजीत कुमार, बीरेंद्र हांसदा, अरविंद मेहता आदि पुलिस बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट- मृत्युंजय मिश्रा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!