Dhanbad News: डॉक्टर को भगवान कहा जाता है, लेकिन धनबाद जिले के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने एक 14 साल के सफीउल्लाह अंसारी की जिंदगी खराब कर दी है. कोडरमा के डोमचांच के रहने वाले नबालिग का हाथ टूटने पर नामधारी अस्पताल में जून महीने में एडमिट करवाया था. डॉक्टर ने ऐसा ऑपरेशन किया कि उसके बाद हाथ में सूजन हो गई. मरीज के परिजन जब शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने परिजनों को हाथ काटने की सलाह दे दी. अब इस बात से मरीज और उसके पूरे परिवार के होश उड़ गए हैं. उन्होंने डॉक्टर से हाथ ठीक करने की गुहार लगाई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी डॉक्टर ने रौब झाड़ते हुए कहा कि कहीं भी शिकायत कर दो, हमारा कुछ नहीं हो सकता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब मरीज और उसके परिवार ने सिविल सर्जन चन्द्रभान प्रताप से मामले की शिकायत की है. पीड़ित परिवार ने मरीज का हाथ ठीक करवाने और अस्पताल व इलाज करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पीड़ित परिजनों की शिकायत पर सिविल सर्जन ने जांच के लिए तत्काल तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. इसके साथ ही मरीज को बेहतर इलाज की सलाह देते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है. इस मामले में मरीज की मां ने बताया कि जून महीने में बच्चे का हाथ टूटने पर नामधारी अस्पताल में एडमिट करवाया थे. वहां डॉक्टर द्वारा गलत ऑपरेशन करने के कारण बेटे का हाथ खराब हो गया है. अब इलाज करने वाला डॉक्टर हाथ को काटने को कह रहा है.


ये भी पढ़ें- Jamui: मिड-डे मील डकार गए मास्टर साहब, अब सरकार ने कर दिया दाना-पानी बंद!


उन्होंने बताया कि हाथ ठीक करने की गुहार लगाने पर धक्का मारकर अस्पताल से बाहर करा दिया. उन्होंने कहा कि रिश्तेदारों और गांव वालों से चंदा कराकर तीन लाख रुपये ऑपरेशन में दिए थे. अब फिर से पैसे कहां से लाएं. अब सिविल सर्जन ने हाथ ठीक कराने और ऐसे अस्पताल पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि मरीज का हाथ टूटने पर नामधारी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा गलत ऑपरेशन करने का शिकायत मरीज और उसके परिजनों ने किया है. तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया गया है. एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. मामले में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर होगी.


रिपोर्ट- नितेश कुमार मिश्रा


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!