लखीसराय : बीते दिनों बिहार के लखीसराय में हुए लूट मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा किया है.तीन अगस्त को दिनदहाड़े हथियार के बल पर दो बाइक सवारों ने की थी लूट.भारत फाइनेंस इक्लूजन लिमिटेड के एसएम रोहित कुमार से हुई थी लूट.सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के तीन मुहानी-कजरा मुख्य मार्ग पर घटना को अंजाम दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेढ़ लाख की राशि लूटी गई थी


डेढ़ लाख की राशि लूट ले गए थे.एसपी पंकज कुमार द्वारा एसआईटी टीम गठित की गई थी.एसआईटी ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.जमुई से पोटन कुमार, नीरज कुमार,कजरा से ब्रजेश कुमार और सौरव आरव को गिरफ्तार किया गया.


पूर्व मुखिया का बेटा भी शामिल


सौरव आरव पूर्व मुखिया का बेटा बताया जा रहा है.अपराधियों से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस,26,600 रूपये नगद बरामद किए गए.साथ ही चार मोबाईल एवं घटना मे प्रयोग की गई दो बाइक भी जब्त की है.पुलिस ने गिरफ्तार सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. 


नीतीश कुमार द्वारा NDA का साथ छोड़ने के बाद भाजपा हमलावर, लखीसराय में धरना 


सीएम नीतीश कुमार द्वारा एनडीए का साथ छोड़ने के बाद भाजपा अब पूरी तरह से हमलावर हो गई है. सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा द्वारा जनादेश का अपमान का आरोप लगाते हुए आज पूरे बिहार में समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है.  इसी को लेकर लखीसराय में भी समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने धरना दिया. 


ये भी पढ़िए- बिहार में मंत्रिमंडल गठन से पहले सोनिया गांधी और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से मिलने पहुंचे तेजस्वी


भाजपा नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार व राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जनमत के साथ विश्वासघात किया है. बिहार की जनता ने भाजपा व जदयू के संयुक्‍त उम्‍मीदवार को अपना वोट दिया था. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ बड़ा छल किया है. 


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद प्रोफेसर नवल किशोर यादव ने कहा कि बिहार में जदयू और भाजपा की अच्‍छी सरकार चल रही थी. डबल इंजन की सरकार से राज्‍य का बेहतर विकास हो रहा था. भाजपा ने हमेशा जदयू के नेताओं का सम्‍मान किया, उनकी भावनाओं का कद्र किया. इसके बावजूद नतीश कुमार ने भाजपा के साथ छल किया है. उन्‍होंने बिहार की जनता को एक बार फ‍िर राजद के राज में धकेल दिया है. लोगों को अभी से अपहरण, अपराध, डकैती, लूट आदि का भय दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि बिहार के जितने भी सांसद या विधायक चुनाव में जीते हैं, वे नरेंद्र मोदी के नाम के कारण. भाजपा के कारण ही बिहार से जदयू के जीत हुई है. भाजपा से हमेशा जदयू के लिए अपना त्‍याग किया है. उन्होंने कहा कि कहा अटल बिहारी बाजपेयी ने हमेशा नीतीश कुमार को गले लगाकर रखा था.