Jehanabad Crime News: छठ पर्व हाल ही में संपन्न हुआ है. अब लोगों का अपने-अपने काम पर जाना शुरू हो चुका है. छठ के कारण बिहार में ट्रेनों पर यात्रियों का लोड 25 फीसदी बढ़ गया है. यात्रियों की भीड़ को देखकर पॉकेटमार भी एक्टिव हो चुके हैं. जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पॉकेटमारों का हौंसला काफी बढ़ा हुआ देखने को मिल रहा हैं. उन्हें पुलिस और रेलवे पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है. ताजा मामले में पॉकेटमारों ने ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. ब्लेडबाजी की इस घटना से हड़कंप मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये घटना प्लेटफॉर्म नंबर दो की है. घायल महिला की पहचान गया जिले के कोच थाना अंतर्गत बलवा-गहरपुर गांव निवासी रंजय ठाकुर की पत्नी सरिफा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में घायल महिला के पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी समेत 8 लोगों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया से पटना जा रहे थे. ट्रेन में काफी भीड़ भाड़ होने के कारण वह जहानाबाद स्टेशन पर उतर रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने ब्लेड मार दिया. जिससे वह घायल हो गई. 


ये भी पढ़ें- Aurangabad: औरंगाबाद में 4 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, एक की मौत, परिजन बोले- नमक समझकर खाया सल्फास


घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद जीआरपी थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इसका उपचार किया जा रहा है. इधर घटना के बाद जीआरपी थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रविवार की शाम से ही पटना गया रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. भीड़ का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.