Jharkhand Crime: ट्रिपल मर्डर से दहला पूरा इलाका, घरेलू विवाद विवाद में 3 को उतारा मौत के घाट
Jharkhand Crime: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा है. पहले से चल रहे घरेलू विवाद और जानवर के द्वारा फसल खराब करने को लेकर हुई अनबन ट्रिपल मर्डर के पीछे की वजह मानी जा रही है.
रांची: Jharkhand Crime: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा है. पहले से चल रहे घरेलू विवाद और जानवर के द्वारा फसल खराब करने को लेकर हुई अनबन ट्रिपल मर्डर के पीछे की वजह मानी जा रही है. हालांकि हर बिंदु पर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. पूरा मामला मामला ओरमांझी थाना क्षेत्र झांझी टोली का है. जहां दिनदहाड़े उनके बच्चो के आंखों के सामने ही हरवे हथियार के साथ आई भीड़ ने 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. फर्श पर पड़े खून के निशान और कमरे में बिखरे पड़े समान इस दर्दनाक घटना की गवाही दे रहे हैं.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. ग्रामीण एसपी हारिस बिन जमा ने शुरुआती जांच के आधार पर जानकारी देते हुए बताया कि सुअर द्वारा खेत के फसल नष्ट करने को लेकर विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. एक दर्जन के आसपास की संख्या में आये लोगों ने घटना को अंजाम दिया है और पूरी घटना का गवाह मृतक का नाबालिग बेटा है जिसने अपनी आंखों से इस खौफनाक घटना को देखा है. मामले को लेकर तफ्तीश शुरू हो गयी है.
दिनदहाड़े हुई इस खौफनाक वारदात से पूरा इलाका सहमा हुआ है. मृतक की भतीजी के मुताबिक जब वह घटना स्थल पर पहुंची तो उसके चाचा और चाची खून से लतपत दम तोड़ चुके थे. पर जब वह शोर मचाने लगी तो भीड़ के द्वारा उसे भी जान से मारने की धमकी देकर मार पीट कर भगा दिया गया. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत देखने को मिल रहा है.
इनपुट- कामरान
ये भी पढ़ें- वाह रे व्यवस्था! बच्चे तो बच्चे, कुत्ते भी साथ में ही खा रहे मिड डे मील का खाना