Lohardaga: झारखंड के लोहरदगा में पीएलएफआई नक्सली संगठन के दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नक्सलियों के पास से पुलिस से तीन बंदूक भी बरामद की है. इसके अलावा तीन देसी एक नाली बंदूक, नक्सली पर्चा, रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन,और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हथियारों के साथ नक्सली गिरफ्तार
दरअसल, लोहदगा में PLFI के नक्सली आए दिन विकास योजनाओं में रंगदारी मांगते रहते हैं. इसी कड़ी में विकास योजनाओं में रंगदारी मांगने पहुंचे दो नक्सलियों को बगडू थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली बगडू थाना क्षेत्र के अगरडीह का निवासी बताया जा रहा है. गिरफ्तारी नक्सली का नाम सुनील मुंडा है जिसकी उम्र 30 साल है. इसके अलावा दूसरा नक्सली जोगियारा गांव का निवासी बजरंग लोहरा बताया है. जिसकी उम्र 18 साल है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से तीन देसी, एक नाली बंदूक, नक्सली पर्चा, रंगदारी मांगने के लिए दो मोबाइल फोन और तीन सिम बरामद की है.


पूछताछ में जुटी पुलिस 
इस मामले में लोहदगा के एसपी आर राम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बगडू थाना पुलिस ने कार्रवाई की और सफलता हालिल की. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के कमांडर कृष्णा यादव के नेतृत्व में संगठन के लिए काम करने की बात को दोनों नक्सलियों ने स्वीकार किया है. फिलहाल लोहरदगा पुलिस दोनों नक्सली से पूछताछ में जुटे हैं.


ये भी पढ़िये: Bihar News: अवैध शराब पर नवादा पुलिस का छापा, एक तस्कर गिरफ्तार