Tej Pratap Yadav Threat: तेज प्रताप को धमकाने वाला निकला लालू यादव के करीबी का बेटा, हुआ गिरफ्तार
आरोपी ने सारे आरोपों का खंडन किया है. उसका कहना है कि उसने तेज प्रताप को धमकी देने के लिए नहीं, बल्कि निवेदन करने के लिए फोन किया था.
Tej Pratap Yadav Threat Case: बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव लगातार सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने वाराणसी के नामी होटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि होटल प्रबंधक ने उनका सामान बाहर फेंक दिया था. अब तेज प्रताप को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. बिहार पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप को धमकाने वाला शख्स राजद विधायक का साला है.
आरोपी ने इस आरोप का खंडन किया है. उसका कहना है कि उसने तेज प्रताप को धमकी देने के लिए नहीं, बल्कि निवेदन करने के लिए फोन किया था. आरोपी का कहना है कि मैंने मंत्री को फोन कर उनसे यह आग्रह किया था कि उनकी एजेंसी वालों ने मेरे ऊपर प्राथमिकी करा दी है. मेरे पर जो केस किया गया है प्लीज उसे हटवा दीजिए. धमकी देने की जानकारी मिलने पर भी मैंने मंत्री जी से माफी मांगी थी.
लालू के समर्थक हैं पिता
आरोपी का कहना है कि उसके पिता लालू यादव के काफी बड़े समर्थक हैं. उन्होंने लालू द्वार बनाने के लिए अपनी जमीन तक बेंच दी थी. वह खुद भी राजद का सक्रिय कार्यकर्ता है. इतना ही नहीं वह राजद विधायक भीम कुमार सिंह का साला है.
क्या है पूरा मामला?
आरोपी ने बताया कि वह 17 अप्रैल को अपनी स्कूटी की सर्विसिंग को लेकर मंत्री तेज प्रताप के बाइक शो रूम लारा एजेंसी गया था. वहां उसकी कर्मचारियों के साथ झड़प हो गई थी. उस पर आरोप है कि उसने एजेंसी में तोड़फोड़ की थी. घटना के बाद शो रूम के केयर टेकर ने मुकदमा दर्ज कराया था.