मधेपुरा: मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत रौता पंचायत के हरी बोला गांव स्थित वार्ड नंबर 6 में दो पक्षों के बीच पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान महिला समेत 11 लोग जख्मी हो गए और एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


11 लोग गंभीर रूप से घायल
बता दें कि इस घटना में दोनों पक्ष से 6 महिला समेत 11 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पहले कुमारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखकर स्थानीय चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. 


पूर्व से चल रहा जमीन विवाद
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की नाजुक स्थिति देख सदर अस्पताल से हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया है. नागेश्वर यादव और संतोष यादव के बीच पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा है. घायल नागेश्वर यादव का भतीजा मुकेश यादव ने बताया कि घर की महिला आंगन में वट पूजा कर रही थी. ईसी दौरान संजय यादव, रणजीत यादव, सीताराम यादव, सुलेखा देवी, रीना देवी, नूतन देवी, रूपम कुमारी सहित अन्य लोग आए और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे एवं हरवे हथियार से मारपीट करने लगे. 


मारपीट की घटना में नागेश्वर यादव, संतोष यादव, सुमित्रा देवी, मालती देवी, दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि दूसरे पक्ष के रंजीत कुमार ने बताया कि आम के बगीचा में खुटा में मवेशी बांध रहे थे, इसी दौरान नागेश्वर यादव, दिलीप यादव, संजीव कुमार, आलोक कुमार, संतोष कुमार, विजेंद्र यादव, बिट्टू कुमार सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर आए और गाली गलौज करते हुए मवेशी को हटाने के लिए कहने लगे नहीं हटाए तो उक्त सभी व्यक्ति मारपीट पर उतारू हो गए और लाठी डंडे से जमकर पिटाई की गई. 


हालांकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आखिर किसकी गलती है. बहरहाल इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने तत्काल संबंधित थानेदार को जांच कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किए हैं .
इनपुट-शंकर कुमार


यह भी पढ़ें- JAC Board 10th 12th Result 2023 LIVE: कुछ ही देर में जारी हो सकता है झारखंड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट! ये रहा डायरेक्ट लिंक