Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक रिश्ते में लगने वाले ससुर ने अपनी विधवा बहू की मांग भर दी तो पंचायत ने दोनों को तालिबानी सजा सुनाई. पंचायत ने पहले दोनों का सिर मुंडवाया और फिर उन्हें पूरे गांव में घुमाया. जब इससे भी मन नहीं भरा तो दोनों को गांव से निकाल दिया. अब विधवा ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है. ये घटना करजा थाना क्षेत्र की है. अब इस मामले की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जा रहा है कि करीब साल भर पहले एक महिला के पति की मौत हो जाती है. इसके बाद वह अपनी सास के साथ रह कर अपना और अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी. महिला के पति की मौत के बाद से उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके घर आने-जाने लगा. जो रिश्ते में उसका ससुर था. विधवा महिला पर उसकी गलत नीयत थी, हालांकि महिला इसे कभी समझ नहीं पाई. गुरुवार (26 अक्टूबर) को जब घर पर कोई नहीं था, तो वह उसके घर आया और जबरन उसकी मांग भर दी. उसने महिला से शादी करने की इच्छा जताई. 


ये भी पढ़ें- Bihar: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी पति के हत्या की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा


महिला ने जब समाज के सामने मांग भरने की बात कही, तो वह टाल-मटौल करने लगा. जिस पर विधवा महिला ने अपनी सास से ये बात बताई. इसके बाद गांव में खूब बबाल हुआ और इस पूरे प्रकरण पर पंचायत बैठाई गई. पंचायत में दोनों को सिर मुंडवा कर गांव घुमाने और पंचायत छोड़ने का फरमान सुनाया. शिकायत के बाद सास को भी गांव छोड़ने का फरमान जारी किया है. जिस पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. थानेदार राजेश कुमार राकेश ने बताया कि सिंदूर डालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें- Bihar: आनंद मोहन के कार्यक्रम में पहुंचे CM नीतीश, समझें इसके राजनीतिक मायने


महिला ने बताया कि मौका देख शख्स मेरे घर पहुंचा. मुझे घर पर अकेला देख उसने मेरी मांग सिंदूर से भर दी. इसका मैंने विरोध किया और पूरे समाज के सामने मेरी मांग भरने की शर्त रखी तो वह टाल मटोल करने लगा. वहीं पुलिस ने इस घटना के बार में बताया कि सिंदूर डालने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रशिक्षु एसआई श्वेता कुमारी को पूरे मामले की जांच पड़ताल करने को कहा गया है.