Nawada News: नवादा में पुलिस थाने से 500 मी. की दूरी पर बस में लूटपाट, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
Nawada Bus Loot: बदमाशों ने पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस को खबर तक नहीं लगी. इतना ही नहीं लूटपाट के शिकार हुए यात्रियों ने पुलिस को फोन किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया.
Nawada Bus Loot: बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बुधवार (15 नवंबर) को सुबह तकरीबन साढ़े 3 बजे कुछ बदमाशों ने एक यात्री बस को लूट लिया. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और फरार हो गए. हथियार से लैस बदमाशों ने यात्रियों से गहने, रुपये और मोबाइल सबकुछ छीन लिया. ये घटना बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बस झारखंड के धनबाद से बिहारशरीफ जा रही थी. नवादा में कुछ यात्रियों को उतारने के लिए पार नवादा रजौली बस स्टैंड जा रही थी. इसी दौरान देवी स्थान मंदिर के पास बदमाशों ने बस के यात्रियों से लूटपाट कर दी.
बदमाशों ने पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस को खबर तक नहीं लगी. इतना ही नहीं लूटपाट के शिकार हुए यात्रियों ने पुलिस को फोन किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया. एसपी को भी फोन मिलाया गया, लेकिन उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया. घंटों बाद सादे लिबास में कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. इस घटना से और पुलिस के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से यात्री काफी नाराज दिखे.
ये भी पढ़ें- Chandrashekhar Yadav Statement: 'ऐसी घटनाएं होती रहती हैं...', जमुई में दरोगा की हत्या पर बोले शिक्षामंत्री चंद्रशेखर
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि एक व्यक्ति अचानक से बस के सामने आ गया था, जिससे ड्राइवर को ब्रेक लगानी पड़ी थी. इसी दौरान एक बदमाश बस में छुसा और ड्राइवर के सिर पर रिवॉल्वर सटा दी. फिर अन्य बदमाश भी बस में घुस गए. हथियार के बल पर उन्होंने यात्रियों से मोबाइल और पैसे छीने लिए. पैसा, मोबाइल जिसने देने से मना किया उसके साथ मारपीट की. बदमाशों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की. सभी बदमाशों ने अपने चेहरे गमछे से छुपा रखे थे.