पटना में दवा दुकान पर पर्चा चिपकाकर 5 लाख की मांगी रंगदारी, लिखा, नहीं देने पर...
Patna Latest News: पटना के पालीगंज बाजार में दवा दुकानदार से दुकान में पर्चा चिपकाकर मांगी 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. दहशत में दवा दुकानदार थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में क्रिमिनल्स क्राइम खुलेआम कर रहे हैं. अपराधियों के मन इतने बढ़ गए हैं कि वह किसी भी वारदात को कभी भी अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वहीं, अब रंगदारी मांगने का तरीका भी नया कर लिया है. दरअसल, पटना के एक मेडिकल शॉप पर बदमाशों ने पर्चा चिपकाकर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की है. साथ लिखा है कि नहीं दिया तो जान से मार दूंगा.
घटना पटना के पालीगंज के नगर बाजार की है. यहां पर स्थित एक दवा की दुकान पर गोपाल फार्मा से पर्चा चिपकाकर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित दुकानदार गोपाल कुमार ने मोबाइल पर बताया कि उसके दुकान के दीवार पर किसी ने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए लाल रंग की स्याही से लिखा पर्चा चिपका दिया है. रकम नहीं देने पर हत्या कर दिए जाने की धमकी भी दी गई है. इस मामले में पीड़ित ने नगर थाने में आवेदन देकर पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि नगर बाजार के कुशवाहा मार्केट स्थित उसके दुकान पर 23 अक्टूबर की रात जब वह दुकान बंद कर घर चला गया था तब किसी ने दुकान की दीवार पर सुबोध सिंह गिरोह के नाम से पर्चा चिपका दिया था. अगले दिन सुबह जब वह दुकान खोल ही रहा था कि उसकी नजर दीवार पर चिपके पर्चे पर पड़ी. उस दिन तो वह पर्चे को हल्के में लिया और किसी की शरारत समझा, लेकिन दूसरे दिन 25 अक्टूबर की रात भी उसी गिरोह के नाम से पर्चा चिपका दिया गया.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और आम्रपाली का 'अपना दिल के', जरूर देखें
उन्होंने आगे बताया कि हर दिन की तरह वह 26 अक्टूबर को अपने दुकान पर आया तो एक और पर्चा चस्पा मिला. इस पर्चे में भी पांच लाख की रंगदारी की मांग करते हुए नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है. इस बार पीड़ित दुकानदार ने इसे गंभीरता से लिया और स्थानीय थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग करते हुए मामले जी जांच कर पर्चा चिपकने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.
रिपोर्ट: इश्तेयाक खान
यह भी पढ़ें:'पैसा ट्रांसफर करना है...', बाइक सवार ने इतना बोला और सीएसपी संचालक को मार दी गोली
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!