Paras Rai Murder Case: पारस राय हत्याकांड का CCTV वीडियो देख दिल दहल उठेगा, घर में घुसकर मारी गई थी गोली
Paras Rai Murder Case: पारस राय हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा सकता है कि पारस राय के घर लौटने के दौरान दरवाजे पर ही खड़े 3 अपराधी हथियार लेकर पीछा करते हैं.
Paras Rai Murder Case: बिहार में सुशासन बाबू यानी नीतीश कुमार की सरकार होने के बावजूद अपराध का ग्राफ नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रहीं हत्याएं पुराने बिहार की याद दिलाते हैं. राजधानी पटना में भी अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं. हाल ही में बदमाशों ने दानापुर में प्रॉपर्टी डीलर पारस राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हत्या की अंजाम देने के लिए 6 अपराधकर्मी दो मोटरसाइकिल पर आए थे.
सीसीटीवी फुटेज में देखा सकता है कि पारस राय के घर लौटने के दौरान दरवाजे पर ही खड़े 3 अपराधी हथियार लेकर पीछा करते हैं और घर के दरवाजे पर ही पारस राय पर गोलियां बरसा देते हैं. उनको कई गोलियां लगती हैं, जिससे इलाज के दौरान पारस राय की मौत हो गई. इस माले में दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पारस राय हत्याकांड में मृतक के बेटे की ओर से लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- दबंगों ने महिला को अर्धनग्न करके पीटा, बीच-बचाव में आए बेटियों को भी नहीं छोड़ा
उन्होंने बताया कि गोतिया भाई शंभू राय समेत 9 लोगों को नामजद किया गया है. इस मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है. यह लोग शातिर अपराधी है. मृतक के बेटे ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मेरे चाचा शंभू राय ने बिल्डरों से मिलकर पिता पारस राय की हत्या कराई है. पुलिस का कहना है कि अपराधी काफी दिन पहले से पारस राय के घर की रेकी कर रहे थे.
रिपोर्ट- इश्तियाक खान
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!