Patna Crime News: बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना तक में बेखौफ अपराधी तांडव मचाने का काम कर रहे हैं और पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. राजधानी में अपराधियों ने एक और मर्डर कर दिया. पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में महज 24 घंटे के अंदर एक और व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कदिरगंज थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने जिस युवक की हत्या की, उसका नाम चंदन कुमार (20 साल) था. मृतक चंदन कुमार धनरुआ थाना इलाके के संग्रामपुर के रहने वाले मिथिलेश प्रसाद का बेटा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जा रहा है कि चंदन को दोपहर के समय उसके कुछ दोस्त घर से बुला कर ले गए थे. इसके बाद शाम के समय युवक की हत्या की खबर घर पहुंची थी. ऐसे में आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर पाकर कदीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो चंदन को खून से लथपथ पाया और उसे लेकर मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया. इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. 


ये भी पढ़ें- शादी से मना करने पर प्रेमिका का अपहरण कर किया रेप फिर हत्या, ऐसे हुआ खुलासा



इससे पहले मसौढ़ी के उस्मान चक मोड़ के पास लोहा व्यापारी अभय सिंह को गोली मार दी गई थी. आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से घायल लोहा व्यापारी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि, परिवार के लोगों ने बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. सूचना पर दल बल के साथ मसौढ़ी पुलिस और  डीएसपी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके से पुलिस को खोखा और मृतक की बाइक बरामद हुई है.