Patna Crime News: पटना पुलिस ने जहां अंतर राज्यीय गिरोह के दो लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं कालोनी के बंद घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को दस लाख की चोरी मामले में चोरी के रुपए और गहने के साथ गिरफ्तार किया. पहला मामला है पटना सिटी के मुसल्लेपुर हाट इलाके का. जहां रात्रि में पुलिस गस्ती को देख कर दो संदिग्ध भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा. पुलिस ने जब उनके पास मिले पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो खंती बरामद हुईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दिल्ली के रहने वाले हैं और इनका नेटवर्क दिल्ली, मुंबई जैसे कई महानगर में फैला हुआ है. दोनों रेकी करके ज्वेलरी दुकान को लूटने के फिराक में थे. दोनों की पहचान मोहम्मद निजाम और दूसरा मोहम्मद फैजान के रूप में हुई है. वहीं दूसरा मामला है मेंहदी गंज थाना क्षेत्र के बैंक कालोनी इलाके का. जहां तीन शातिर चोर ने बंद घर का ताला तोड़कर गहने और रुपए समेत 10 लाख की चोरी की थी. जिसे वैज्ञानिक अनुसंधान कर चोरी में संलिप्त तीन अपराधी को चोरी के सामन के साथ गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की कंपनी के नाम पर बन रहा था नकली सरसों तेल! छापेमारी में बड़ा खुलासा


बता दें कि इसी हफ्ते चोरों ने भागलपुर में एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए करीब 3 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया था. घटना के वक्त चेहरा छुपाने के लिए चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को काले पॉलीथीन से ढक दिया था. हालांकि, एक सीसीटीवी में उनकी सारी हरकत कैद हो गई. खास बात ये है कि यह घटना पुलिस थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई थी. इस घटना के बाद से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!