Patna News: रात के अंधेरे में बड़ा कांड करते थे यूपी के 2 `कबाड़ीवाले`, पुलिस ने दो अपराधियों को धरा
Patna News: दोनों आरोपियों ने माना कि वे दिन में कबाड़ी वाले बनकर घरों की रेकी करते थे और रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे. दोनों आरोपियों की पहचान उतर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निवासियों के रूप में हुई है.
Patna News: बिहार की पटना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव के पास से पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के दो अपराधियो को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस, घर की दीवार तोड़ने के औजार तथा डेढ़ लीटर देशी शराब भी बरामद हुई है. पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय तथा पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसके दौरान एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें बैठे दो लोगों के पास अवैध हथियार मिले.
आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस, घर की दीवार तोड़ने की समान तथा डेढ़ लीटर देशी शराब बरामद हुई. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाई है. पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान उतर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद अंतर्गत निगोही थानाक्षेत्र के बलरामपुर गांव निवासी तिलक राम के पुत्र बलदेव उर्फ वरिपाल तथा ईशापुर गांव निवासी मोती सिंह के पुत्र पप्पू सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ से यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों दिन में कबाड़ी के भेष में गांव-गांव घूमकर प्लास्टिक बोतल चुनने के बहाने घरों को रेकी करता है और रात को गृहभेदन कर चोरी की घटना को अंजाम देता है.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप से दहल गया औरंगाबाद, नाबालिग लड़की से दो युवकों ने की दरिंदगी
इसी उद्देश्य से अपने पास गोली हथियार भी रखता है. अभी दोनो की आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. साथ ही दोनो को रिमांड पर लेकर गहराई पूछताछ की जाएगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!