Bettiah News: बीजेपी नेताओं की दबंगई के सामने पुलिस बनी भीगी बिल्ली, देखें तस्वीरें
Bettiah News: बीजेपी नेताओं की दबंगई के आगे पुलिस की हनक चूड़ियों की खनक में तब्दील हो गई. दबंग नेताओं के आकाओं के फोन से पुलिस की घिघी बंध गई.
बीजेपी पर आरोप है कि उसके नेता वर्चस्व की लड़ाई में नियम कानून की धज्जियां उड़ाने में लगी है. आलम ये है की शहर में भाजपा नेता एक दूसरे पर लाइसेंसी पिस्टल तान देते हैं.
कोई किसी के घर पर दर्जनों गुर्गो के साथ चढ़ गाली-गलौज कर रहा है. ये दोनों कोई और नहीं बीजेपी के दिग्गज नेता है.
आरोपी यहां के सांसद के खासमखास बताए जा रहे हैं. एक का नाम रिंकी गुप्ता है तो दूसरे का नाम विनीत गुप्ता बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि एक पक्ष अपने गुर्गों के साथ दूसरे पक्ष के घर पर हमला करता है तो दूसरा पक्ष अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान देता है.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, फिर दोनों को छोड़ दिया गया.
घटना इलाराम चौक की है. बीजेपी नेता विनीत कुमार का कहना है मुझसे दस लाख की रंगदारी मांगी गई. नहीं देने पर रिंकी गुप्ता ने अपने गुर्गो के साथ मेरे प्रतिष्ठान पर हमला किया.