Bihar News: गश्ती के दौरान पुलिस ने किया 6 अपराधियों को गिरफ्तार, मौके से मिला एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस
फुलवारी शरीफ पुलिस ने गश्ती के दौरान 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देते थे.
Phulwarisharif: बिहार के फुलवारी शरीफ में बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस ने रात में गश्ती बढ़ा दी थी. पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से काम कर रही है. वहीं, फुलवारीशरीफ पुलिस ने गश्ती के दौरान 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किए है.
महिला के साथ कर रहे थे लूट
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 6 अपराधी हथियार के बल पर एक महिला के साथ लूट कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों की पहचान आसिफ, मोहम्मद शाहरुख, शमीम आलम, रिजवान आबिद, और मोहम्मद इम्तियाज के रूप में हुई है. अपराधियों को लेकर पुलिस का कहना है कि इनके ऊपर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. जिसमें से आसिफ मुख्य आरोपी है. जो कि शाहपुर थाना क्षेत्र में पहले भी जेल पर जा चुका है.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि अपराधियों के पास से 6 मोबाइल फोन, एक चोरी की गई मोटरसाइकिल, इसके साथ ही देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.