दीपावली से पहले पटना में 3 क्रिमिनल्स चढ़ गए पुलिस के हत्थे, रच रहे थे बड़ी साजिश
Patna Latest News: पटना जिले के बिहटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनको पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक बाइक जब्त किया है.
Patna News: बिहार राजधानी पटना के बिहटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां अपराध की योजना बनाते तीन कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से दो देसी पिस्टल ,पांच जिंदा कारतूस ,एक खोखा तीन मोबाइल फोन और एक बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विवेक राज उर्फ विवेक कुमार, अमरेश कुमार और विपुल कुमार के रूप में हुई है.
इस संबंध में दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि पटना एसटीएफ के द्वारा बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा थानाक्षेत्र के पतसा गांव के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई.
इस दौरान मौके से तीन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान विवेक राज जो पटना के मसौढ़ी का रहने वाला. जबकि अमरीश कुमार और विपुल कुमार जो बिहटा के जिनपुरा गांव का रहने वाला है. जब गिरफ्तार तीनों अपराधी की जांच की गई तो अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस एक गोली का खोखा तीन मोबाइल फोन एक बाइक को जबित किया गया.
यह भी पढ़ें:छठ पर कोई कोताही नहीं चाहते CM नीतीश, घाटों का खुद किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें
जांच में विपुल कुमार और विवेक राज का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. पटना के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल, गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: प्रशांत कुमार सिन्हा
यह भी पढ़ें:पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस सीन को देखकर आज भी लोग बोलते हैं, ऐसी जोड़ी बनी नहीं!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!