Purnea Magistrate Beatenबिहार में पुलिस वालों पर हमला की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन अब पूर्णिया में जज साहब को पीट दिया गया, वो भी कैमरा के सामने. दरअसल, जज साहब कुछ पुलिसवालों के साथ एक जमीन पर अतिक्रमण खाली कराने पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने वहां बुलडोजर की कार्रवाई शुरू करवाई, स्थानीय लोगों ने उन्हें दौड़ा लिया. इस दौरान जज साहब पकड़ में आ गए और लोगों ने उनको जमकर पीटा. घटना खजांची हाट थाना के रंगभूमि मैदान के पास हाउसिंग कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के हाउसिंग बोर्ड में अतिक्रमण खाली करने पहुंचे पुलिस और मजिस्ट्रेट को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खास बात यह कि मजिस्ट्रेट साहब मीडिया को बाइट देने में लगे थे. सभी चैनलों के कैमरा चालू थे और लोगों ने कैमरा के सामने ही जज की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान मजिस्ट्रेट समेत कई महिला पुलिस और अन्य पुलिस को चोट भी लगी. इसके बाद वे लोग वहां से भाग खड़े हुए. मजिस्टेट ने कहा कि यह जमीन 12 साल पहले ही हाउसिंग बोर्ड द्वारा दूसरे के नाम से आवंटित हुआ था, लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर इस जमीन पर घर और चाय का दुकान बना लिया था. जमीन मालिक ने हाई कोर्ट में केस कर डिग्री लिया और इसके बाद अवैध कब्जाधारी को नोटिस भी किया गया. इसके बावजूद उसने खाली नहीं किया. हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए जज साहब अपने साथ पुलिस बल और जेसीबी लेकर वहां पहुंचे थे. उन्होंने जैसे ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करवाई, लोगों ने हमला कर दिया.


ये भी पढ़ें- रेडियो एक्टिव पदार्थ की जांच के लिए गोपालगंज पहुंची मुंबई के वैज्ञानिकों की टीम



इस घटना पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस घटना के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को ही गलत ठहराया है. इस मामले में पप्पू यादव ने कहा पूर्णिया में 40 सालों से रह रहे मिडिल क्लास से भी नीचे श्रेणी में आने वाले लोगों का जमीन जिन पैसे वाले लोगों ने साजिश करके हाउसिंग बोर्ड के पदाधिकारियों से लिया. लगातार गरीब लोगों को बेदखल करने का प्रयास जारी रहता है. पप्पू यादव ने कहा मनमाने तरीके से प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज करवा करके घर तुड़वाने की एक साजिश है, ये बिल्कुल गलत है.