Bihar Police: बिहार से सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक पान-मसाला के चक्कर में युवक की जान चली गई. गुटखा को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अन्तर्गत तिलाठी गांव की है. जानकारी के मुताबिक, पान मसाला का पैसा मांगने को लेकर शुक्रवार (21 जुलाई) की रात साढ़े 8 बजे दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी हुई. जिस पर गुस्साए दुकानदार ने ग्राहक के सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मृतक की पहचान कनरिया ओपी क्षेत्र के तिलाठी गांव वार्ड नंबर सात निवासी उपेंद्र यादव के 36 वर्षीय पुत्र बबलू यादव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात को बबलू यादव पड़ोसी रूपेश कुमार की दुकान पर गुटखा खाने गया था. इस दौरान दुकानदार ने बबलू को उधार में पान मसाला देने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि रूपेश कुमार ने बबलू यादव के सिर में गोली मार दी. जिससे बबलू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: JDU विधायक का बेटा हुआ हनी ट्रेप का शिकार, मांगे गए 1 लाख रुपए


घटना के बाद रूपेश कुमार मौके से फरार हो गया. वहीं बबलू यादव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पड़ोसियों की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले को लेकर कनरिया ओपी थाना प्रभारी अमरज्योति ने बताया कि पान मसाला का रुपया मांगने को लेकर विवाद की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है. फर्दबयान या किसी प्रकार का आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर रही है. जल्द आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.