मुजफ्फरपुर: Bihar News: मुजफ्फरपुर के चक भीखी गांव में जमीनी विवाद में गर्भवती महिला को लाठी डंडे से पिटाई से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई.जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में चक भीखी गांव में जमीनी विवाद को लेकर गर्भवती महिला कंचन देवी की पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिटाई से बुरी घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होने की बात बताई और महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया है. वहीं पीड़ित महिला के पति धर्मेंद्र ने कहा कि उसके पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर पड़ोसी ने उसके बच्चे के साथ मारपीट कर रहा था. जिसे बचाने उसकी पत्नी गई तो सभी लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी पर लाठी डंडे से बाहर कर दिया और बुरी तरह पिटाई करने के बाद वहां से फरार हो गया.


उसकी पत्नी के पेट में बच्चा पल रहा था उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पेट में पल रहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया और जिससे उसकी पत्नी ने मृत बच्चों को जन्म दिया. वहीं पूरे मामले पर मनियारी पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की ओर से आवेदन दी गई है, आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.


इनपुट- मणितोष कुमार


ये भी पढ़ें- अंतरजातीय विवाह से नाराज भाई ने बहन को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस