लखीसराय: अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक की गोली मारकर हत्या
देर रात अपराधियों ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार युवक को तीन गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में अपराधी बैखौफ हो गए हैं. देर रात अपराधियों ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार युवक को तीन गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
घटना के बाद सूर्यगढ़ा पुलिस गश्तीदल द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान औरैया निवासी टुनटुन साव के रूप मे किया गया है.
मृतक के परिजन बताते है कि कल देर शाम गांव के हीं कुछ लोग मृतक टुनटुन साह को घर से बुलाकर ले गए और घटना का अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाकर मामले की छानबीन मे जूटी है.