Patna: दिवाली और छठ को लेकर लोगों ने घर जाने की तैयारी कर ली है. हालांकि कई लोगों की ट्रेन की टिकट अभी तक नहीं हुई है. ऐसे में इन लोगों ने रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे का कहना है कि हम चाहते हैं कि इस पर्व में सभी लोग अपने घर बिना किसी परेशानी जा सके,इसी वजह से पहले से चल रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त हम लोगों में कई ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. अब रेलवे 12 जोड़ी ट्रेन चलाएगा: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे द्वारा चलाई गई ट्रेन 


  • 4004 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 22 व 28 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा आ जाएगी. 

  • इसके अलावा वापसी में 04003 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 23 व 29 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे चलेगी.

  • 04006 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे चलेगी. 

  • इसके बाद वापसी में 04005 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 24 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे खुलेगी.

  • 08109 सांतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को सांतरागाछी से 14.55 बजे चलेगी. 

  • वापसी में 08110 पटना-सांतरागाछी पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को पटना से 11.30 बजे खुलेगी.

  • 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना पूजा स्पेशल 25 एवं 28 को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान चलेगी. 

  • वापसी में 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट पूजा स्पेशल 26 व 29 अक्टूबर को पटना से 19.00 बजे खुलेगी.



बता दें कि अतिरिक्त भीड़ को ध्यान देते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पहले से निर्धारित 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 12 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा अब पूर्व मध्य रेल की ओर से 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.