बेगूसराय में नदी से पुलिस ने बरामद किया बच्चे का शव, कई दिन से लापता था बच्चा
अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी. इस बीच आज सिंहपुर गांव के बाहर गंगा नदी किनारे से निकुंज का शव बरामद किया गया है. शव की स्थिति खराब है जिससे अनुमान लगाना मुश्किल है कि बच्चे की हत्या कैसे की गई है.
बेगूसराय: बेगूसराय में तीन दिसंबर की शाम से लापता 5 वर्षीय बच्चे का शव गांव के बाहर गंगा नदी किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक बच्चे की पहचान निकुंज के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने निकुंज का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को गंगा नदी किनारे फेंक दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल नयागांव थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में मुजफ्फरपुर निवासी संजीव कुमार का पुत्र निकुंज कुमार अपने ननिहाल में शादी समारोह में हिस्सा लेने आया था. जहां 3 दिसंबर की शाम लापता हो गया. परिजनों ने नयागांव थाना में अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के दिन का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें निकुंज कुमार एक युवक के साथ जाते हुए दिख रहा है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज में निकुंज को एक युवक हाथ पकड़ कर सड़क से ले जाते हुए दिख रहा है.
निकुंज का हुआ था अपहरण
बता दें कि अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी. इस बीच आज सिंहपुर गांव के बाहर गंगा नदी किनारे से निकुंज का शव बरामद किया गया है. शव की स्थिति खराब है जिससे अनुमान लगाना मुश्किल है कि बच्चे की हत्या कैसे की गई है. परिजनों का आरोप है कि बच्चे का अपहरण करके हत्या की गई है फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है अगर यह अपहरण कर हत्या है तो सवाल उठ रहा है. आखिर इस बच्चे से किसी की क्या दुश्मनी थी हालांकि परिजनों के द्वारा किसी से कोई दुश्मनी या विवाद की बात से इनकार किया है पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा बच्चे की हत्या की गई है. वह किसी हादसे का शिकार हुआ है. हालांकि जिस युवक के साथ निकुंज जाते देखा जा रहा है उसकी भी तलाश पुलिस कर रही है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निकुंज का शव नदी से बरामद किया है. घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे खंगालने का कार्य किया जा रहा है. पुलिस ने परिवार के सदस्यों को अश्वासन दिया की आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इनपुट- राजीव कुमार
ये भी पढ़िए- अमित शाह-सुदेश महतो की मुलाकात से क्यों बदली झारखंड की पॉलिटिक्स? जानें सियासी सच