बेगूसराय : बिहार में अपराधिक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन किसी ना किसी के साथ अपराधिक गतिविधियां सुनने को मिल जा रही है. मंगलवार को बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक सेवानृवित फौजी को गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव की है. मृतक सेवानृवित फौजी की पहचान सोनापुर गांव के रहने वाले विजय सिंह के रूप में की गई है. बता दें कि सेवानृवित फौजी विजय सिंह मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए जा रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने उनको घेर लिया और एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर लोगों ने जब घटनास्थल पर पहुंचे तो फौजी विजय सिंह खून से लथपथ पड़े मिले. वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नयागांव थाने पुलिस को दी.


घटना पर ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर जबतक हमलोग मौके पर पहुंचे, जब तक बदमाश फरार हो गए थे. विजय सिंह खून से लथपथ देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचानी दी. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों और परिजनों की शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भी आक्रोश देखा जा रहा है.


घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते है पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. टीम घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगालने का कार्य कर रही है. पुलिस ने परिजनों से कहा कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.


ये भी पढ़िए- Sofia Ansari Hot Photo : सोफिया अंसारी ने बिकनी में बिखेरा जलवा, वीडियो हुआ वायरल