बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक प्रेमी जोड़े को सुनसान जगह पर मिलना भारी पड़ गया. सुनसान जगह मिलते हुए ग्रामीणों ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्रेमी युगल की कर दी जमकर पिटाई 
बताते चलें कि खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड सात के नजदीक सुनसान गाछी में नाबालिग प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने दबोच लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों प्रेमी युगल की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद में मान मर्यादा का ख्याल कर कुछ लोगों ने लड़की को वहां से भगा दिया और घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दे दी. 


ग्रामीणों ने लड़के को किया पुलिस के हवाले  
वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को लोगों ने आरोपी लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस आरोपी लड़के को थाने लेकर चली गई. यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा सुनसान जगह पर अपनी प्रेमिका से मिल रहा है. इसके बाद में पंचायत के जनप्रतिनिधियों और बिचौलियों का खेल शुरू हुआ. 


प्रेमी की हुई पहचान 
आरोपी लड़के की पहचान खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी राम सोगारथ शर्मा के पुत्र राजाबाबू कुमार के रुप में की गयी है. इस मामले से खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में पंचायत काफी आक्रोश में है. 


पुलिस ने किया मामला रफादफा
प्रेमी राजाबाबू कुमार की प्रेमिका इसी के पड़ोस की है और वह इसी की जात बिरादरी की है. गांव के सुनसान गाछी में नाबालिग प्रेमी युगल के साथ मारपीट की घटना और प्रेमिका को मौके वारदात से भगाये जाने संबंधी का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों द्वारा प्रेमी युगल को पकड़कर पुलिस को हवाले किये जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मामला को रफादफा कर दिया गया है. 


इनपुट- जितेंद्र चौधरी


यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bridge Collapse: भागलपुर ब्रिज बनाने वाली कंपनी हुई ब्लैकलिस्ट, प्रदेश में बना रही थी 7 और पुल