Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में 25 दिसंबर, 2023 दिन सोमवार को एक भीषण सड़क (Road accident) हो गया. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है. दरअसल, यह हादसा दो तेज रफ्तार में आ रही बाइक की आमने-सामने भिंड़त की वजह से हुआ. घटना बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर पेट्रोल पंप स्थित एनएच 31 के पास की है. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बलिया पीएचसी (PHC) अस्पताल में भर्ती कराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्ष्मीनिया मैदा बाग गांव का रहने वाला था मृतक 
मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया मैदा बाग गांव के रहने वाले मोहम्मद फिरदौस के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक फिरदौस बेगूसराय की ओर से तेज रफ्तार में बाइक से आ रहा था, तभी यह हादसा हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की खबर बलिया थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है. वहीं इस मोहम्मद फिरदौस की मौत के खबर से उसके परिवार में मातम का माहौल है. 


ये भी पढ़ें- 10 साल से आरोपी फरार, पुलिस ने घर पर चस्पा किया इस्तेहार, होगी कुर्की की कार्रवाई


बेगूसराय की ओर से आ रहे बाइक सवार ने मारी टक्कर 
इस हादसे में घायल दोनों युवकों की पहचान फरहान और अमित कुमार के रूप में हुई है. घायल अमित कुमार ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शाहपुर कमाल से बेगूसराय की ओर जा रहा था, तभी बेगूसराय की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने सीधे ही मेरी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर काभी भयंकर था, जिसके कारण सामने से आ रहे बाइक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.


रिपोर्टर- जीतेन्द्र चौधरी


ये भी पढ़ें- विजय कुमार सिन्हा के बयान पर कांग्रेस और RJD का पलटवार, कहा- ये UP-मणिपुर नहीं