Patna: बिहार में बाढ़ (Flood In Bihar) का असर हर साल राज्य के लाखों लोगों के जनजीवन पर पड़ता है. यही नहीं बाढ़ की वजह से राज्य में कहीं सड़क बह जाती है तो कहीं रेल ट्रैक उखड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय (Begusarai) से सामने आया है, जहां बरौनी-कटिहार रेलखंड पर पटरी धंसने की बात सामने आयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, पटरी धंसने का यह मामला डाउन लाइन पर सामने आया है. जानकारी के अनुसार, साहेबपुर कमाल और उमेश नगर स्टेशन के बीच पीलर नंबर 134 के पास पानी के असर से रेलवे ट्रैक धंस गया. 


रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित
रेल ट्रैक के धंसने का पता तब चला जब मंगलवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) वहां से गुजरने वाली थी. इसी बीच, रेलवे ट्रैक धंसने की जानकारी मिली, जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. तत्काल राजधानी एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोक दिया गया. इसके बाद ट्रेन को वहां से अप लाइन के जरिए आगे भेजा गया.


ये भी पढ़ें- गोपालगंज में तबाही का मंजर! बाढ़ के साए में जी रहे लोग


ट्रैक धंसने की जानकारी पर मची अफरातफरी
रेल ट्रैक धंसने की जानकारी मिलने के बाद रेल विभाग में हंगामा मच गया है. उस रेल खंड पर आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया. सभी गाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोककर बारी-बारी से अप लाइन के जरिए ही वहां से निकाला गया. ट्रैक धंसने की जानकारी पर रेलवे के कई अधिकारियों के साथ-साथ जीआरपी भी मौके पर पहुंची. 


ट्रैक ठीक करने का काम युद्धस्तर पर
रेलवे प्रशासन धंसे हुए रेलवे ट्रैक को ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गया. दर्जनों की संख्या में मजदूरों को काम पर लगाया गया ताकि जल्दी से जल्दी ट्रैक पर ट्रैन परिचालन शुरू हो सके. रेलगाड़ियों की आवाजाही जल्दी शुरू करने की कोशिश जारी है.


ट्रैक के नीचे दरार से धंसी पटरी
बताया जा रहा है कि बारिश के चलते रेल ट्रैक के नीचे की मिट्टी हट जाने से ट्रैक धंस गया. आशंका यह भी जताई जा रही है कि रेलवे लाइन के किनारे गड्ढे में जो पानी जमा हुआ, उसके चलते मिट्टी में दरार आयी. मिट्टी में दरार आना ही रेल पटरी के धंसने की वजह बना.


दरअसल, अधिकारी और अभियंता इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बारिश की वजह से पटरी के नीचे से मिट्टी का हटना ही ट्रैक के धंसने का मुख्य कारण है या किसी और वजह से यह घटना हुई है? असली वजह का पता जांच के बाद ही लग पाएगा, लेकिन, इतना जरूर है कि समय पर ट्रैक के धंसने की जानकारी मिलने से कई लोगों की जान बच गयी.



'