दरभंगा में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, हालात काबू में
बिहार के दरभंगा शहर में रविवार को एक समुदाय के धार्मिक स्थल के निकट दूसरे समुदाय का धार्मिक झंडा लगाने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच झड़पें हुईं.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा शहर में रविवार को एक समुदाय के धार्मिक स्थल के निकट दूसरे समुदाय का धार्मिक झंडा लगाने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच झड़पें हुईं.अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना बाजार समिति चौक के निकट हुई.उन्होंने बताया कि तनाव बढ़ने पर दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया.बाद में पुलिस और स्थानीय प्रशासन के लोगों ने स्थिति पर काबू पाया.
जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा, ' हालत काबू में हैं लेकिन एहतियात के तौर पर बल को तैनात किया गया है.' जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने शांति समिति की एक बैठक भी बुलाई है, जिसमें दोनों समुदायों के लोग शामिल हैं.रोशन ने कहा, 'लोगों को सलाह दी गई है कि ऐसे स्थानों पर कोई झंडे नहीं लगाए जाएं जहां पहले इन्हें नहीं लगाया गया हो या जहां स्थानीय लोगों को इसमें कोई आपत्ति हो.
इसके अलावा, जिला प्रशासन को उन स्थानों के बारे में पहले से सूचित किया जाए जहां ये झंडे लगाए जाने हैं ताकि पर्याप्त इंतजाम किए जा सके .' वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि यह विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ गया होता लेकिन दोनों पक्षों के कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया.उन्होंने कहा, 'कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं.पथराव करने वालों का पता लगाया जा रहा है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि दरभंगा शहर के मबबी ओपी अंतर्गत बाजार समिति के पास मुहर्रम का झंडा दुर्गा मंदिर के गेट पर लगाने को लेकर NH 57 एवं उसके आसपास का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है. कई पुलिसकर्मी सहित कई पत्रकार और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है. लगभग 1.30 से 2 घंटे तक इलाका रणक्षेत्र बना रहा. इस दौरान मुट्ठी भर पुलिस असहाय बनी रही. ये विवाद 10 बजे शुरू था. विवाद शुरू होने के बाद पुलिस लगभग 1 बजे पहुंची थी. लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
(इनपुट भाषा के साथ)