दरभंगाः Darbhanga Crime: बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के माधोपुर बांसवाड़ा और जलवार पंचायत की सीमा पर अवस्थित बलिया ब्रह्म स्थान परिसर में आपत्तिजनक पशु के अवशेष मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मंदिर परिसर में इलाके के लोग जमा होने लगे. जिससे इलाके में तनाव बढ़ने लगा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. आनन फानन में स्थानीय पुलिस ने इस घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार और सदर एसडीओ चंद्रिमा अन्नी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से असामाजिक तत्व को खोज कर सजा देने की बात कह मामले को शांत किया. वहीं बैठक में तय हुआ कि कल सुबह फिर से सभी स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इस तरह के घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहां तनाव को देखते हुए एसडीओ ने मौके पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया है.


दोषियों को जल्द होगी पहचान 
वहीं सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा की स्थिति सामान्य है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें. साथ ही कहा की संयम रह कर प्रशासन को जांच में सहयोग करें. दोषियों की जल्द ही पहचान करके कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीओ चंद्रिमा अन्नी ने कहा कि सिमरी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव मंदिर में घटना घटित हुई है. सभी लोगों से कहा गया है कि इसे गलत रूप न दिया जाए. जो भी उचित करवाई होगी जरूर की जाएगी.
इनपुट- मुकेश कुमार 


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को मिलेगी हरी झंडी? पटना HC में सुनवाई आज, सरकार फिर से रखेगी अपनी दलील


यह भी पढ़ें- Bihar Police: नेपाल से गांजा लाकर बिहार में करते थे सप्लाई, महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार