Darbhanga Blast: कफील, इमरान और नासिर को लाया गया पटना, NIA सलीम को भी ले सकती है रिमांड पर
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga parcel blast) मामला में कफील, इमरान और नासिर को पटना लाया गया है. यहां इन तीनों आतंकवादियों की कोर्ट में पेशी होगी.
Patna: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga parcel blast) मामला में कफील, इमरान और नासिर को पटना लाया गया है. यहां इन तीनों आतंकवादियों की कोर्ट में पेशी होगी. एनआईए इन तीनों आतंकवादियों को एनआईए की स्पेशल कोर्ट गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि इमरान और नासिर को NIA ने गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया है. जबकि अदालत से 10 दिन की रिमांड मांगी गई थी.जानकारी के अनुसार, आतंकी इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर रिश्ते में भाई हैं. इन दोनों को एनआईए की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.
एनआईए के मुताबिक, दोनों आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं और लश्कर-ए-तैयबा से भी इनका ताल्लुक है. NIA के मुताबिक, दोनों फिलहाल हैदराबाद में रहे थे. इसके अलावा इनका उद्देश्य देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमला करके दहशत फैलाना था.
वहीँ, सलीम की तबियत ठीक न होने की वजह से NIA ने उसकी रिमांड को नहीं मांगा था. ऐसे में अब जब उसकी सेहत में सुधार हो रहा है, तो NIA अब उसकी रिमांड भी मांग सकती है. इसके अलावा NIA रिमांड की अवधि बढ़ाने की कोर्ट में अपील कर सकती है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने NIA के आगे कई बड़े खुलासे किये हैं.
'