बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के एक मिडिल स्कूल में पंखे के फंदे से लटकी एक छात्रा की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. छात्रा का शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. मामला वीरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मुजफ्फरा डीह का है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ स्कूल में उमड़ पड़ी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक छात्रा की पहचान इसी विद्यालय की आठवीं क्लास की छात्रा करीना कुमारी के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर वीरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीण डॉग स्क्वॉयड एवं फॉरेंसिक टीम बुलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने स्कूल के विद्यालय में टीचर को बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया. 


इस दौरान पुलिस बचाने आई तो पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया है. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन खानापूर्ति कर रही है. इसी से नाराज होकर लोगों ने जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद स्कूल परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. 


मृतक छात्रा सोमवार को विद्यालय पढ़ने आई थी, उसके बाद घर नहीं लौटी थी. परिजनों ने खोजबीन किया तो पता चला कि स्कूल में उसकी फंदे लगी लाश पड़ी हुई है. वहीं छात्रा के पिता मदन साहनी ने बताया कि सोमवार से ही छात्रा स्कूल आई थी, उसके बाद घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. आज सवेरे विद्यालय खुला तो पता चला कि छात्रा करीना की लाश उसी स्कूल के क्लास रूम में पंखे से लटकी हुई है. 


वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. वहीं छात्रा की मां कह रही हैं कि छात्रा की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया है. फिलहाल इस घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों की मांग कर रहे हैं.  बताया जाता है कि आठवीं की छात्रा कल स्कूल से वापस नहीं लौटी और खोजबीन के दौरान आज जब स्कूल का कमरा खोला गया तो छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ था और कमरे में बाहर से ताला लटका हुआ था. घटना की सूचना पर फिलहाल बीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है
(रिपोर्ट- राजीव कुमार)


ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने किया साफ, बिहार में लागू रहेगी शराबबंदी